दिल्ली में जल्द ही पर्यटक हॉट एयर बैलून राइड का आनंद ले सकेंगे। मंगलवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना(Vinay Saxena) की मौजूदगी में बांसेरा में हॉट एयर बैलून(Hot Air Baloon) राइड का पहला ट्रायल किया गया। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अनुसार, राइड्स जल्द ही चार स्थानों बांसेरा, असिता, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर शुरू की जाएंगी। आम लोगों के लिए राइड्स नवंबर से फरवरी तक के आदर्श बैलूनिंग सीजन में शुरू होने की उम्मीद है।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की मौजूदगी में मंगलवार को बांसेरा में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड का सफल ट्रायल रन किया गया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी ने एक नई उपलब्धि हासिल की। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की यह पहल शहर की बुलंदियों को नया आयाम देती है और दिल्ली के इको-टूरिज्म तथा एडवेंचर स्पोर्ट्स क्षेत्र को मजबूती प्रदान करती है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना लगातार DDA का मार्गदर्शन करते रहे हैं, ताकि जनता के लिए नवीन मनोरंजन स्थल तैयार किए जा सकें और यमुना के बाढ़ के मैदानों का व्यापक कायकल्प संचालित हो सके। उनके प्रत्यक्ष निरीक्षण में संकल्पित और कार्यान्वित यह परियोजना सतत पर्यटन को बढ़ावा देने और जनता के मनोरंजन अनुभवों को बेहतर बनाने में DDA की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

DDA चार स्थानों बांसेरा, असिता, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर बंधे हुए हॉट एयर बैलून राइड शुरू करेगा। बांसेरा में मंगलवार को सफल ट्रायल के बाद इन राइड्स के जल्द ही आम जनता के लिए शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद ये राइड्स लोगों और पर्यटकों को दिल्ली के प्राकृतिक दृश्य, रिवरफ्रंट और सिटी स्केप का अनोखा एरियल व्यू प्रदान करेंगी, जिससे शहर के पर्यटन क्षेत्र में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होने की संभावना है।

यह पहल यमुना नदी के तट और अन्य सार्वजनिक स्थानों को नए साहसिक और अवकाश गतिविधियों के साथ सक्रिय करने की व्यापक योजना का हिस्सा है। प्रत्येक बैलून राइड 15–20 मिनट के हवाई अनुभव के लिए प्रति व्यक्ति 3,000 रुपये में उपलब्ध होगी। ऑपरेटर प्रतिदिन दो स्लॉट चलाएगा एक सुबह और एक शाम, मौसम की स्थिति के अनुसार। प्रत्येक बास्केट में लगभग चार लोगों की क्षमता होगी।

रोजाना 4 घंटे की राइड्स

टेदर्ड फ्लाइट्स के लिए रोजाना चार घंटे की अनुमति होगी, लेकिन DDA आवश्यकता के अनुसार इसे बढ़ा सकता है। बैलूनिंग के लिए उत्तर भारत में नवंबर से फरवरी तक का पीक सीजन मौसम के लिहाज से अनुकूल रहता है और आम जनता के लिए राइड्स जल्द ही शुरू की जाएंगी। DDA ने यमुना नदी के कायाकल्प पर व्यापक काम किया है और इसके किनारे कई परियोजनाओं का विकास किया जा रहा है, जिनमें असिता भी शामिल है। पहले यह क्षेत्र अतिक्रमण का शिकार था, लेकिन अब यह हरी-भरी और खूबसूरत जगह में बदल गया है।

सराय काले खां में बना बांसेरा बैम्बू पार्क

इसके अलावा, DDA ने सराय काले खां में बांसेरा बैम्बू पार्क विकसित किया है, जो पहले सीएंडडी वेस्ट डंपिंग साइट हुआ करता था। अब यह 30,000 से अधिक बांस, तीन जलाशय और एक म्यूजिकल फाउंटेन के साथ बैंबू-थीम पार्क में बदल गया है। सूरजमल विहार में स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स DDA का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है, जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को साल 2010 में राष्ट्रीय राजधानी में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बनाया गया था।

पेशेवर ऑपरेटर, सुरक्षा मानदंड लागू

DDA ने बैलूनिंग और विमानन से जुड़ी मनोरंजन सेवाओं के लिए पूर्व अनुभव वाले प्रमाणित ऑपरेटर को नियुक्त किया है। यह टीम लॉन्च ऑपरेशन, बैलून को उड़ाने और प्रत्येक चढ़ाई से पहले सुरक्षा जांच का प्रबंधन करेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस गतिविधि में सभी आवश्यक विमानन और परिचालन सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जाएगा। उपराज्यपाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह सेवा दिल्ली के मनोरंजन परिदृश्य को मजबूत करने में मदद करेगी और निवासियों को शहर के विकसित होते रिवरफ्रंट का अनुभव करने का नया तरीका प्रदान करेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक