नई दिल्ली। ITO से आश्रम की ओर आने-जाने वाले लोगों को नवंबर से मथुरा रोड पर भारी ट्रैफिक जाम से अब जूझने की जरूरत अब नहीं होगी. मथुरा रोड पर डीपीएस और काका नगर के पास बने दोनों अंडरपास से नवंबर में ट्रैफिक संचालन शुरू हो सकता है. मथुरा रोड और रिंग रोड को जोड़ने वाली करीब 1.2 किमी लंबी मेन टनल से भी ट्रैफिक शुरू करने का प्लान है. आईटीपीओ प्रोजेक्ट के तहत बनी 6 टनल में से 4 टनल से ट्रैफिक संचालन शुरू किया जा सकता है.

बार-बार योजना की बढ़ाई गई डेडलाइन

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. इस प्रोजेक्ट को बहुत पहले ही खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन बार-बार इसकी डेडलाइन बढ़ती चली गई. प्रोजेक्ट में देरी की वजह ठंड का मौसम, कोरोना लॉकडाउन और मानव श्रम की कमी रही. PWD के अनुसार, मटका पीर और सुप्रीम कोर्ट के पास बने टनल में थोड़ा काम बाकी है. 1.2 किमी लंबी मेन टनल में भी रेलवे लाइन के पास कुछ काम बाकी है. लेकिन, जैसे ही टनल से बरसाती पानी निकलता है, ये सभी काम अगले कुछ दिनों में पूरे हो जाएंगे.

बनेगी सर्विस रोड

मथुरा रोड पर सर्विस रोड भी बनाई जानी है, ऐसे में डीपीएस और काका नगर के पास बने दोनों अंडरपास के लिए सर्विस रोड बनाई जानी है. इसके लिए आश्रम से आईटीओ की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए मथुरा रोड पर डीपीएस से चिड़िया घर तक रोड बंद कर दी गई है. फिलहाल इधर जाने वाले ट्रैफिक को डॉ जाकिर हुसैन मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है.

Delhi Tunnel: आम जनता के लिए खुलेगा फांसी घर और सुरंग

ITO से आश्रम की ओर जाने वाला ट्रैफिक पहले की तरह ही चल रहा है. सर्विस रोड बनने के बाद ही अंडरपास – 1, 2, मेन टनल और भैरो मार्ग पर बने अंडरपास से ट्रैफिक ट्रायल शुरू होगा. अक्टूबर के आखिर तक ट्रायल चलेगा. जैसे ही ट्रैफिक पुलिस टनल से ट्रैफिक संचालन की हरी झंडी देगी, रोड का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा.

Election Commission Announces Bypoll for Bhabanipur Assembly

यहां से यातायात के शुरू होते ही ITO से DPS तक 3 किलोमीटर तक की सड़क सिग्नल फ्री हो जाएगी. आश्रम से अगर कोई आईटीओ की तरफ आता है और उसे वापस आश्रम की ओर जाना है, तो वो डीपीएस के पास बने अंडरपास से यू- टर्न ले सकता है. इसी तरह से अगर कोई आईटीओ से आश्रम की ओर जाता है और उसे वापस आईटीओ की ओर आना है, तो वह काका नगर के पास बने अंडरपास – 2 से यू – टर्न लेकर वापस आ सकता है. इसी तरह से जो रिंग रोड की ओर से आ रहे हैं और उन्हें जू की ओर जाना है, तो ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. वे अंडरपास से लेफ्ट टर्न लेकर मथुरा रोड पर जा सकते हैं.