नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पिछले दो तीन दिनों से मॉनसून कमजोर चल रहा है. शहर के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो रही है, लेकिन इससे मौसम पर कोई असर नहीं पड़ रहा. इसकी वजह से तापमान कम होने के बावजूद यहां उमस वाली गर्मी बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि अब चार जुलाई तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है. पांच जुलाई से बारिश बढ़ेगी. इसकी वजह से लोगों को राहत मिलेगी.

आईएमडी के मुताबिक सोमवार यानी तीन जुलाई को अधिकतम 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में कहीं-कहीं बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हवा की गति आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में अगले पांच दिन कुछ इलाकों में हल्की वर्षा होगी. चार और पांच जुलाई को कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है. विभाग ने इन दोनों दिनों के लिए तेज वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन वर्षा से तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. फिलहाल, हवा में नमी का स्तर 92 से 54 प्रतिशत रिकार्ड किया गया.

दिल्ली के वातावरण में नमी के चलते उमसभरी गर्मी की बात है तो रविवार को लोग इस समस्या से काफी परेशान रहे. बादलों की आवाजाही के बीच धूप की चुभन ने लोगों का जमकर पसीना भी निकाला. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम यानी 26 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसान आठ जुलाई तक के लिए हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है.