दिल्ली-NCR में इन दिनों मौसम काफी सुहाना बना हुआ है। सुबह और शाम को ठंडक का एहसास हो रहा है, जबकि दिन के समय हल्की धूप की वजह से थोड़ी गर्मी भी महसूस होती है। हालांकि, मौसम में बढ़ती ठंडक के साथ ही हवा की गुणवत्ता भी गंभीर रूप से खराब होती जा रही है। राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आनंद विहार से लेकर अक्षरधाम और अन्य इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 18 अक्टूबर को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। राजधानी में इन दिनों गर्मी और सर्दी दोनों का मिश्रित अनुभव हो रहा है। दिन के समय धूप निकलने से गर्मी का एहसास हो रहा है, कई लोग अब भी घरों में एसी चला रहे हैं। वहीं, जैसे ही शाम होती है, हल्की ठंड की सिहरन महसूस की जा रही है।
दिल्ली NCR में बढ़ी में हल्की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। प्रदेश में हल्की हवाएं चल रही हैं, लेकिन हवा की गति धीमी होने के कारण प्रदूषक कण हवा में जमा होने लगे हैं। दिवाली के करीब आने के कारण दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण और बढ़ गया है। चार दिन पहले ही प्रदूषण की वजह से राजधानी में ग्रैप वन लागू किया गया था। एयर क्वालिटी एंडेक्स (AQI) के अनुसार, कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 350 के पार जा चुका है, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
पड़ोसी इलाकों जैसे गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में भी सर्दी बढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषक फैल नहीं पाते और जमा हो जाते हैं, जिससे सांस और हृदय संबंधी रोगों वाले लोग विशेष रूप से प्रभावित हो रहे हैं। वायु गुणवत्ता प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनें, घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें, और लंबे समय तक बाहर रहने से बचें।
प्रदूषण की मुख्य वजह
विशेषज्ञों के अनुसार, वाहनों का उत्सर्जन सबसे बड़ा दोषी है, जो कुल प्रदूषण में 17.9% योगदान देता है। इसके बाद धूल (16.7%) और औद्योगिक उत्सर्जन प्रमुख स्रोत हैं। शहरीकरण की रफ्तार और सड़कों पर धूल उड़ाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण प्रदूषण और भी गंभीर हो गया है। वहीं, शांत हवाएं प्रदूषकों को फैलने नहीं दे रही, जिससे वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ रही है।
पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में PM2.5 कणों का स्तर सामान्य से 13% अधिक है। ये सूक्ष्म कण फेफड़ों तक पहुंचकर सांस की बीमारियों, हृदय रोग और कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं। अध्ययन के मुताबिक, 2009-2019 के बीच भारत में 38 लाख मौतें वायु प्रदूषण से जुड़ी रही, जहां PM2.5 का स्तर 40 माइक्रोग्राम/घन मीटर से अधिक था।
दिल्ली के लोग सुबह-सुबह मास्क पहनकर बाहर निकल रहे हैं, लेकिन घनी धुंध और खराब विजिबिलिटी ने रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर दिया है। दिवाली का इंतजार कर रही राजधानी में यह प्रदूषण अब ‘दमघोंटू’ साबित हो रहा है।
ठंड से साथ हवा में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
दिल्ली-NCR में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, इसलिए बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। इसके चलते वायु प्रदूषण से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं और दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। राजधानी के विभिन्न इलाकों में सुबह आठ बजे हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
आनंद विहार: AQI 382
जहांगीर पुरी: AQI 308
विवेक विहार: AQI 287
नरेला: AQI 273
लोधी रोड: AQI 229
आईटीओ: AQI 270
कैसा है उत्तर प्रदेश का मौसम?
उत्तर प्रदेश में दिवाली वीक के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है और बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 अक्टूबर तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, हालांकि कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिन के समय गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन रात के समय ठंड बढ़ने लगी है। विशेषकर पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
कैसा है उत्तराखंड और हिमाचल का मौसम?
पहाड़ी राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट बदलने लगा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 24 से 30 अक्टूबर के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में अगले एक-दो दिनों में हल्की बारिश के आसार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम बदलाव के कारण पहाड़ी राज्यों में ठंड और बढ़ जाएगी, खासकर रात और सुबह के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा। यात्रियों और स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे ठंड से बचाव के उपाय करें और ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करते समय सावधानी बरतें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक