दिल्ली की हवा को यूं ही जहरीला नहीं माना जाता। राजधानी की हवा में 19 प्रकार के हानिकारक तत्व मौजूद हैं। इनमें से कई तत्व कैंसरकारी हैं, जबकि कुछ ऐसे हैं जो सांस, हृदय और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन हानिकारक तत्वों के स्रोतों पर नियंत्रण करके ही उनसे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।
प्रदूषण के स्तर को आमतौर पर पीएम 10 और पीएम 2.5 के आधार पर मापा जाता है, लेकिन यह केवल प्रदूषक कणों के आकार की जानकारी देता है। पीएम 10 के कणों का व्यास 10 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है, जबकि पीएम 2.5 के कण और भी बारीक होते हैं और इनका श्वसन तंत्र पर गहरा असर पड़ता है।
पीएम 2.5 कणों की बारीकी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ये इंसानी बाल की मोटाई से लगभग 30 गुना छोटे होते हैं। इतनी बारीकी होने के कारण ये कण सांस के जरिए सीधे फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं और स्वास्थ्य पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
पीएम 2.5 प्रदूषक कणों में शामिल हानिकारक तत्वों की गहन जानकारी के लिए जनवरी 2017 से 2021 तक दिल्ली की हवा के नमूनों का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन से पता चला कि राजधानी की हवा में कुल 19 प्रकार के हानिकारक तत्व मौजूद हैं, जिन्हें मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। अध्ययन में यह भी सामने आया कि अलग-अलग मौसम में इन हानिकारक तत्वों की सांद्रता में बदलाव आता है। इस शोध को नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में भी प्रकाशित किया गया है।
ये तत्व मौजूद
दिल्ली की हवा में एल्यूमिनियम, आयरन, टाइटेनियम, कॉपर, जिंक, क्रोमियम, निकल, आर्सेनिक, मोलिबडेनम, क्लोरीन, फॉस्फोरस, सल्फर, पोटैशियम, लेड, सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, मैंगनीज और ब्रोमीन जैसे तत्व पाए जाते हैं। ये तत्व सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकते हैं, जिनमें श्वसन संबंधी रोग, हृदय रोग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां शामिल हैं।
डॉ. सुमित डूकिया, एसोसिएट प्रोफेसर, आईपीयू ने कहा, “हवा में मौजूद हानिकारक तत्व मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं। इनमें से कई तत्व मानव गतिविधियों से उत्सर्जित होते हैं। जब तक इनके स्रोतों पर नियंत्रण नहीं किया जाएगा, तब तक प्रदूषण को प्रभावी ढंग से कम करना संभव नहीं होगा।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


