नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि नौ साल में उठाए गए कदमों की वजह से राजधानी की हवा 45 फीसदी तक साफ हुई है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, पीएम10 में 42 फीसदी और पीएम2.5 में 46 फीसदी की कमी आई है.
ठंड में प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्ययोजना तैयार करने को गोपाल राय ने मंगलवार को सचिवालय में अधिकारियों संग बैठक की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारवार्ता में बताया कि विंटर एक्शन प्लान में पराली व कूड़ा जलाने से रोकना, वाहन और धूल प्रदूषण की रोकथाम, हॉट स्पॉट प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण, वार रूम और ग्रीन दिल्ली मोबाइल ऐप को उन्न्नत बनाना शामिल रहेगा. केंद्र सरकार व पड़ोसी राज्यों से संवाद जैसे बिंदुओं को भी शामिल किया जाएगा. कार्ययोजना तैयार करने के लिए 12 सितंबर को पर्यावरण प्रदूषण पर काम कर रही तमाम संस्थाओं के साथ बैठक होगी. 14 सितंबर को सभी 28 विभागों के साथ समीक्षा बैठक करके विंटर एक्शन प्लान के फोकस बिंदुओं पर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी.