नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी खराब के लेवल में बनी हुई है. दिल्ली का एक्यूआई लगभग 500 के आस-पास बना हुआ है. बारिश ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को खुलकर सांस लेने का मौका दिया. लेकिन, मौसम विभाग के मुताबिक, एयर पॉल्युशन एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच सकता है.

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद दिल्ली सरकार ने एयर पॉल्युशन के और बढ़ने से रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की है और दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी एडवाइजरी जारी कर लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी हैं.

जारी की एडवाइजरी

दिल्ली सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक, वर्ल्ड कप मैच और छठ के दौरान पटाखों पर बैन लगा दिया गया है, हेल्थ डिपार्टमेंट की एडवाइजरी के मुताबिक, लोगों को मॉर्निंग इवनिंग वॉक, दौर या किसी तरह के फिजिकल एक्सरसाइज न करने की सलाह दी है. इसके अलावा धूम्रपान न करने, बंद परिसरों में मच्छर भगाने वाली कॉइल या अगरबत्ती न जलाने के लिए भी कहा गया है. सरकार के मुताबिक, इन रूल्स को फॉलो जरूर करें एयर पॉल्युशन को रोकने के लिए सरकार ने जनता से सहयोग देने की अपील की है.

दिल्ली में इन चीजों से बचने की अपील

मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक, दौड़ और फिजिकल एक्सरसाइज न करें

प्रेग्नेंट विमेन, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज, बच्चे और बुजुगों को बाहर न निकलने की सलाह.

हैवी ट्रैफिक वाली सड़कों, इंडस्ट्रियल एरिया में नहीं जाने के लिए अपील की.

अगरबत्ती, मॉस्किटो क्वाइल, लकड़ी पत्ते, पराली या कचरा न जलाने की सलाह

साफ पानी से आंखें धोने, गुनगुने पानी से गरारे करने

सांस फूलने, चक्कर आने, खांसी, सीने में दर्द, आंखों में जलन होने पर इलाज कराएं.

घरों और दफ्तरों में झाड़ लगाने की बजाए घरों में पोछा लगाएं.