दिल्ली में एयर क्वालिटी की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। बुधवार सुबह 6 बजे तक राजधानी के 12 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रेड अलर्ट स्तर पर दर्ज किया गया, जबकि 22 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। रेड अलर्ट वाले क्षेत्रों में AQI 300 से 400 के बीच पाया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं, ऑरेंज श्रेणी का AQI 200 से 300 के बीच है, जिसे खराब वायु गुणवत्ता माना जाता है। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण का असर अब लोगों की सेहत पर साफ दिखाई देने लगा है। शहर के कई हिस्सों में लोग सांस लेने में दिक्कत, खांसी और गले में जलन, आँखों में खुजली और पानी आने, सिरदर्द और थकान जैसी समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं।
बुधवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 275 दर्ज किया गया, जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। मौसम में मौजूद धुंध, कोहरा और प्रदूषण की परत ने दिल्ली के आसमान को ढक लिया है। इससे हवा की गुणवत्ता और भी गिरने की आशंका जताई जा रही है। एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग डेटा के अनुसार, दिल्ली के 12 इलाके आज रेड जोन में हैं, जहाँ AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया। इन इलाकों में लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएँ बढ़ने लगी हैं। इसके अलावा, 22 इलाके ऑरेंज श्रेणी में हैं, जहाँ हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है।
12 इलाके रेड अलर्ट में
दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर स्थिति में है। इनमें सबसे खराब स्थिति वजीरपुर की रही, जहाँ AQI 327 दर्ज किया गया।
इलाका AQI
वजीरपुर 327
सिरी फोर्ट 326
रोहिणी-बावना 320
मुंडका 315
विवेक विहार 309
आरके पुरम 308
आनंद विहार – ITO 307
द्वारका सेक्टर-8 302
अशोक विहार 301
सोनिया विहार 301
इन सभी इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
AQI 200 पार 22 इलाके ऑरेंज और उससे ऊपर की श्रेणी में
इलाका AQI स्तर
अलीपुर 264 खराब
आया नगर 223 खराब
बुराड़ी क्रॉसिंग 283 बहुत खराब
मथुरा रोड 250 खराब
डॉ. करनी शूटिंग रेंज 268 बहुत खराब
IGI एयरपोर्ट 239 खराब
IHBAS (दिलशाद गार्डन) 259 खराब
जहांगीरपुर 293 बहुत खराब
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 290 बहुत खराब
लोधी रोड 226 खराब
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 282 बहुत खराब
मंदिर मार्ग 278 बहुत खराब
नजफगढ़ 289 बहुत खराब
नरेला 270 बहुत खराब
नेहरू नगर 296 बहुत खराब
नॉर्थ कैंपस 243 खराब
ओखला फेस-2 274 बहुत खराब
जानें कैसे रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के साथ ठंड की मार भी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शहर में दिनभर काले बादल छाए रहने के आसार हैं, हालांकि फिलहाल बारिश की संभावना बहुत कम है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश होने पर वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल सकता है। इसी उम्मीद में मंगलवार दोपहर बाद दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग की गई, लेकिन पर्याप्त परिस्थितियां न बनने के कारण बारिश नहीं हो पाई। इस बीच, राजधानी के कई इलाकों में AQI बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं हो रही हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

