स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-12 में हर दिन रोचक घमासान देखने को मिल रहे हैं. मंगलवार को भी आईपीएल में एक ही मैच खेला जाएगा. मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. मैच दिल्ली में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.
दोनों ने किया है जीत से आगाज
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने सीजन की शुरुआत जीत के साथ किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने जहां अपने पहले मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू को हराया है. मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी, और कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम को महज 70 रन पर रोक दिया था और मैच जीत लिया था.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने पहले मुकाबले में जीत से आगाज किया, और पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को उसी के घर में हराया, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. खासकर युवा रिषभ पंत ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसका हर कोई दीवाना हो गया, जिसकी बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 213 रन 20 ओवर में ही ठोक दिए, जिसमें रिषभ पंत ने 27 गेंद में 78 रन की पारी खेली थी, जिसमें अपनी पारी में 7 चौके और 7 सिक्सर लगाए थे.
अब चेन्नई के खिलाफ क्या दिल्ली कर पाएगा कमाल
अब जब दोनों ही टीमों ने सीजन में जीत से आगाज किया है, और जब दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा, तो देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होती है, क्या धोनी की कप्तानी वाली टीम के सामने भी रिषभ पंत खेल पाएंगे तूफानी पारी, या फिर धोनी अपनी चतुर कप्तानी से पंत को बड़ी पारी खेलने से रोकने में कामयाब हो जाएंगे देखना दिलचस्प होगा.