दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Assembly Election Result) आए 4 दिन बीत चुका है. अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है, लेकिन प्रशासनिक अमले ने दिल्ली (Delhi) में काम करने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है. दिल्ली के मुख्य सचिव एक्शन मोड में है. उन्होंने सभी विभागों के साथ बैठक कर 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने निर्देश दिया है. ये प्लान BJP के दिल्ली में दिए संकल्प पत्र के तहत 15 दिनाें में तैयार किया जाएगा.
दिल्ली में हार के बाद AAP में ‘सर्जरी’, संगठन में करेगी बड़ा बदलाव, जानें कौन होगा इन, और आउट ?
दिल्ली में सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने अब तक सीएम का ऐलान नहीं किया है. दिल्ली में बीजेपी की सरकार गठन से पहले ही प्रशासनिक अमले ने मुस्तैदी दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में सीएम कौन बनेगा यह अब तक तय नहीं हो पाया है. इस बीच अधिकारी एक्टिव होकर अपने काम में जुट गए है.
दरअसल दिल्ली के मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. मीटिंग में मुख्य सचिव में 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार यह मीटिंग बीजेपी के विकसित दिल्ली संकल्प पत्र 2025 के संदर्भ में आयोजित की गई थी.
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा यह प्लान 15 दिनों के भीतर तैयार किया जाए. इसके लिए प्रत्येक विभाग को 13 फरवरी तक महीने के हिसाब से काम करना होगा. इस दौरान मुख्य सचिव ने विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना को प्राथमिकता देने की बात की, जिसके तहत हर व्यक्ति को 5 लाख रुपये मिलेंगे.
इसमें राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की राशि और केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. साथ ही केंद्र सरकार की उन योजनाओं पर ध्यान दिया जाएगा जो दिल्ली में अभी तक लागू नहीं हो पाई हैं, और उनके लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक