नई दिल्ली. देश के साफ शहरों की लिस्ट में इंदौर ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. इंदौर लगातार सातवीं बार देश का सबसे साफ शहर बना तो वहीं सूरत दूसरे नंबर पर रहा. वहीं राजधानी दिल्ली में भी इस साल स्वच्छता रैंकिग में सुधार आया है. 10 लाख से अधिक आबादी वाले निगम को 28वीं रैंक प्राप्त हुई है.
जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की रिपोर्ट को मुताबिक नॉर्थ एमसीडी 37वें, ईस्ट एमसीडी 31वें और साउथ एमसीडी 28वें स्थान पर रहा था. ऐसे में पिछले साल के आंकड़ों से साफ पता चलता है कि MCD ने इस साल सफाई व्यवस्था में काफी सुधार किया है.
10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में दिल्ली नगर निगम ने बेहतर प्रदर्शन किया है, 10 लाख से अधिक आबादी वाले निगम में दिल्ली को 28वीं रैंक प्राप्त हुई है.वहीं दिल्ली नगर निगम की स्वच्छता रैंकिंग कई बड़े शहरों से बेहतर रही. दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छता के मामले में चेन्नई, कोलकत्ता, बैंगलोर जैसे शहरों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
एमसीडी की मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. इस पर मुहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की रिपोर्ट ने लगा दी है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में एमसीडी इस बार 28वें स्थान पर रही है जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ एमसीडी 37वें, ईस्ट एमसीडी 34 वें और साउथ एमसीडी 28वें स्थान पर रही थी. वहीं एमसीडी की स्वच्छता रैंकिंग कई बड़े शहरों से बेहतर रही है. उसने चैन्नई, कोलकाता जैसे शहरों से बेहतर प्रदर्शन किया है.