नई दिल्ली . दिल्ली में बुधवार को सर्दी के दौरान बिजली की मांग के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बुधवार सुबह 1108 बजे बिजली की मांग 5611 मेगावाट तक पहुंच गई. बिजली कंपनियों के मुताबिक, पारा गिरते ही हीटर और गीजर का अधिक प्रयोग होने से बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. पांच पांच जनवरी को बिजली की मांग 5559 मेगावाट तक पहुंच गई थी.

बिजली कंपनियों के मुताबिक, इस मौसम में बिजली की रिकॉर्ड मांग के बाद भी निर्बाध आपूर्ति जारी रही. बुधवार को बीआरपील क्षेत्र में बिजली की मांग 2350 मेगावॉट रही, जबकि बीवाईपीएल इलाके में बिजली की मांग 1174 मेगावॉट दर्ज की गई. वहीं, टाटा पावर वाले उत्तरी दिल्ली इलाके में बिजली की मांग 1735 मेगावाट तक पहुंच गई है.

पिछले वर्षों के दौरान सर्दियों में सबसे अधिक मांग 2018-19 में 4457 मेगावाट थी, 2019-20 में 5343 मेगावाट, 2020-21 में 5021 मेगावाट, 2021-22 में 5104 मेगावाट और 2022-23 में यह 5526 मेगावाट रही.