![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हुए जलभराव के लिए भारी बारिश को कारण बताया है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तेज बारिश हुई है. ड्रेनेज सिस्टम इतनी बारिश बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है. इससे लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. हम अपनी तरफ से राहत पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/5-5-1024x576.jpg)
सीएम ने जलभराव और यमुना में बढ़ते जलस्तर पर कैबिनेट मंत्रियों व अधिकारियों संग बैठक की. इसके बाद दिल्ली सचिवालय में पत्रकारवार्ता में सीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने देखा कि बहुत बारिश हुई है.
दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, यूपी, हरियाणा व पंजाब हर जगह बहुत बारिश हुई है. दिल्ली में 8-9 जुलाई को 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश हुई है. बीते 40 साल में इतनी बारिश पहली बार हुई है. वर्ष 1982 में 169.9 एमएम बारिश हुई थी. इतनी बारिश को बर्दाश्त करने के लिए दिल्ली का सिस्टम डिजाइन नहीं है. उन्होंने कहा, मौजूदा सिस्टम 100-123 एमएम बारिश झेल सकता है. बीते कुछ साल में हमने देखा कि 100 एमएम से ज्यादा बारिश हुई तो जलभराव वाले इलाके से 1-2 घंटे में पानी निकल गया, लेकिन 153 एमएम बारिश बहुत ज्यादा है, इसलिए यह परेशानी हुई.