दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राजधानी का पहला सीएम श्री स्कूल अब जल्द खुलने वाला है और इसके उद्घाटन की तिथि तय कर दी गई है। यह स्कूल 1 अक्टूबर 2025 को शुरू होगा। सीएम श्री स्कूलों को केंद्र सरकार के पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया गया है। ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप होंगे और छात्रों को आधुनिक व उन्नत शिक्षा सुविधाएं प्रदान करेंगे।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत 1 अक्टूबर 2025 को राजधानी का पहला सीएम श्री स्कूल उद्घाटन के लिए तैयार है। अधिकारी के अनुसार, यह स्कूल सरोजिनी नगर में नवनिर्मित भवन में बनाया गया है और फिलहाल अपने अंतिम चरण में है। यह सीएम श्री स्कूलों की श्रृंखला में खुलने वाला दिल्ली का पहला संस्थान होगा।
अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट बोर्ड लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया में आई दिक्कतों की वजह से उद्घाटन और दाखिले में देरी हुई थी। इसी कारण सरकार को प्रवेश कार्यक्रम में संशोधन करना पड़ा और प्रवेश परीक्षा व अन्य संबंधित तिथियों को लगभग दो सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया।
शिक्षा निदेशालय (DOE) के अनुसार प्रवेश पत्र : 10 सितंबर को जारी किए गए। परीक्षा (कक्षा 6, 7 और 8) : 13 सितंबर को आयोजित हुई, जो पहले 6 सितंबर को होनी थी। अंतिम चयन सूची : 20 सितंबर को प्रकाशित की गई। प्रवेश प्रक्रिया : सितंबर अंत तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया।
सीएम श्री स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। इनमें स्मार्ट क्लासरूम, एआई-लाइब्रेरी, रोबोटिक्स लैब, बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
दिल्ली सरकार ने 2025-26 के बजट में 100 करोड़ रुपये के साथ सीएम श्री स्कूल योजना की घोषणा की थी। इन स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।
शिक्षा निदेशालय के अनुसार, इस स्कूल की आधी सीटें दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। इसमें शिक्षा विभाग, एमसीडी, एनडीएमसी, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के छात्र शामिल होंगे। इसके साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) वर्ग और विशेष जरूरत वाले बच्चों को पात्रता मानदंड में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
सीएम श्री स्कूलों को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। इनमें होंगी:
एआई-संचालित लाइब्रेरी
स्मार्ट क्लासरूम
बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम
रोबोटिक्स लैब
ये स्कूल सौर ऊर्जा से संचालित होंगे और जीरो-वेस्ट प्रथाओं का पालन करेंगे। साथ ही ये राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के अनुरूप चलेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक