नई दिल्ली . महरौली इलाके में 23 सितंबर की देर रात दिल्ली की पहली महिला ऑटो चालक पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता सुनिता चौधरी परिवार के साथ मालवीय नगर इलाके में रहती हैं. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर की रात करीब 12 बजे वह सवारी लेकर मुनिरका गई थी. 10 मिनट बाद उन्हें महरौली के लिए सवारी मिली. वह उसे लेकर जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में एक ऑटो चालक ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी और निकल गया.

उन्होंने आरोपी चालक के ऑटो की फोटो ले ली. वह महरौली बस स्टैंड के पास पहुंची तो आरोपी भी वहीं मौजूद था. आरोपी को देखकर वह पुलिस को फोन करने लगी. इसी दौरान आरोपी ने उनके ऑटो में दोबारा टक्कर मार दी और सुनिता को भी टक्कर मारने की कोशिश की. वह किसी तरह से बची तो आरोपी ने ईंट-पत्थर से उन पर हमला कर दिया. इससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता ने बताया कि सुबह 8 बजे पुलिसकर्मी मौके पर आए, जिसके बाद एमएलसी कराई गई. सुबह करीब 10 बजे वह दोबारा थाने पहुंची और केस दर्ज किया गया.

15 से ज्यादा बार कॉल की, तब पहुंची पुलिस

सुनिता का आरोप है कि वारदात के बाद उसने करीब 15 से ज्यादा बार पुलिस को फोन किया. उसके बाद पुलिस आई और उसे थाने ले गई. महरौली थाने में काफी देर तक उन्हें बैठाए रखा और एंबुलेंस से एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा. वह पूरी रात एमएलसी के लिए इंतजार करती रही, लेकिन पुलिस नहीं आई.