मध्य जिला के आनंद पर्वत इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज बदला लेने की नियत से 15 साल के नाबालिग ने चार साल के मासूम की अगवा कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने मासूम का हाथ तोड़ने के बाद उसकी गर्दन मरोड़कर तोड़ दी। इसके बाद करीब 30 फीट ऊंची पहाड़ी से उसे नीचे फेंक दिया।

इसके बाद भी उसका दिल नहीं भरा तो आरोपी ने मासूम के चेहरे को पत्थर से कुचल दिया। घटना वाले दिन देर रात को पुलिस ने आनंद पर्वत इलाके के पहाड़ी इलाके से मासूम का शव बरामद कर लिया। बाद में 15 वर्षीय आरोपी नाबालिग को दबोच लिया गया। पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, आरोपी ने मासूम हर्ष के पिता को सबक सिखाने की नियत से उसको अगवा किया। कुछ दिनों पहले मासूम हर्ष के मकान मालिक की बाइक चोरी हो गई थी। हर्ष की मां ने नाबालिग को बाइक ले जाते हुए देखा था। इसके बाद मकान मालिक से नाबालिग की शिकायत की गई। हर्ष के परिजनों की शिकायत पर नाबालिग के पिता ने उसकी पिटाई कर दी।

अपने इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग को जेजे बोर्ड में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव परिवार के हवाले कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त हर्ष (4) के रूप में हुई है। इसके परिवार में पिता मुकेश कुमार, मां रजनी, भाई मयंक (7) और बहन माही (8) है। परिवार मूलरूप से यूपी के औरैया, छावनी का रहने वाला है। 20 साल पहले मुकेश काम के लिए दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में आया था। वह किराए के मकान में रहता है और एरिया में फास्ट फूड की दुकान चलाता है।

17 सितंबर को अगवा कर किया वारदात को अंजाम

मासूम हर्ष घर के पास ही ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था। 17 सितंबर की शाम करीब 6.30 बजे वह ट्यूशन पढ़कर लौटा और घर के बाहर खेलने लगा। इस बीच वह गायब हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। फौरन परिजन आनंद पर्वत थाने पहुंचे और उसके गायब होने की शिकायत दी।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस बीच आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। एक फुटेज में पड़ोस में रहने वाला नाबालिग मासूम को साथ लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। मासूम की मां ने फौरन आरोपी को पहचान लिया।

नाबालिग से पूछताछ की गई तो शुरुआत में वह मासूम के बारे में कुछ भी पता होने की बात से इनकार करने लगा। बाद में उसने मासूम की हत्या की बात स्वीकार कर ली। 17 सितंबर की रात करीब 2.00 बजे मासूम का शव आरोपी की निशानदेही पर आनंद पर्वत की पहाड़ियों से बरामद कर लिया गया।

जानवरों की तरह मासूम हर्ष की हत्या की

आरोपी ने बताया कि उसके और हर्ष के परिवार की हल्की-फुल्की तू-तू मैं-मैं होती ही रहती थी। इस बीच हर्ष के मकान मालिक की बाइक चोरी हो गई। मासूम की मां रजनी ने नाबालिग पर बाइक चोरी करने का आरोप लगा दिया। उसका कहना था कि उसने नाबालिग को मकान मालिक की बाइक लेकर जाते हुए देखा है।

इसी बात पर पहले हर्ष और नाबालिग के परिवरों का आपस में झगड़ा हुआ। बाद में नाबालिग के पिता ने उसकी पिटाई कर दी। इस बात पर उसने मासूम के परिवार को सबक सिखाने की ठानी। उसने 17 सितंबर को मासूम को अगवा कर लिया। वह उसे लेकर पहाड़ी पर गया। वहां आरोपी ने पहले मासूम का हाथ तोड़ दिया।

मासूम जोर-जोर से चिल्लााने लगा तो उसने मासूम की गर्दन मरोड़ दी। इससे ही मासूम की मौत हो गई। बाद में आरोपी ने करीब 30 फीट की ऊंचाई से मासूम को पहाड़ी पर पटक दिया। इसके बाद भी उसका दिल नहीं भरा तो आरोपी ने पत्थर से मासूम का चेहरा कुचल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मासूम के परिवार में मातम, इलाके में सनसनी…

अपने छोटे बेटे को याद करके रजनी बार-बार रोते हुए बेहोश हुए जा रही है। उसका कहना था कि हर्ष ने उसका क्या बिगाड़ा था। यही हाल परिवार के बाकी लोगों का भी था। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि आरोपी इस तरह से मासूम की हत्या कर सकता है। वहीं हर्ष की हत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोग यहां-वहां बस हत्याकांड की ही बातें किए जा रहे हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि नाबालिग, मासूम हर्ष की इस तरह से हत्या कर सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m