नई दिल्ली . आईजीआई एयरपोर्ट को लगातार छठी बार एशिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया गया. यह पहली बार नहीं हैं, जब आईजीआई एयरपोर्ट को एशिया पैसिफिक में बेस्ट एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी अवार्ड मिला हो, इससे पूर्व पांच बार इस एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा यह पुरस्कार इसे मिल चुका है.

डायल के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिषद यह सम्मान देने के लिए प्रतिवर्ष सर्वे कराता है. इसमें यात्रियों से सुविधाओं को लेकर जानकारी ली जाती है. सर्वश्रेष्ठ श्रेणी (2023) में उन हवाईअड्डों को शामिल किया जाता, जहां से प्रत्येक वर्ष चार करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.

आईजीआई एयरपोर्ट से हर वर्ष 10 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं. डायल सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि इस सम्मान ने विमानन उद्योग में दिल्ली एयरपोर्ट की स्थिति को और मजबूत किया है. लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने अपने सर्वे में पाया कि 2023 में 40 मिलियन प्रति वर्ष की क्षमता रखने वाले एयरपोर्ट की श्रेणी में आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों को दी जाने वाली सभी सेवाएं एशिया पैसिफिक में सबसे बेहतर रही हैं.