दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित

नई दिल्ली . दिल्ली हवाई अड्डे को भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन रेटिंग संगठन स्काईट्रैक्स ने यह जानकारी दी. एक बयान के मुताबिक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इस साल वैश्विक सूची में 36वां स्थान मिला है. इससे पहले 2022 में आईजीआईए को 37वां स्थान मिला था. जीएमआर एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की अगुवाई वाला गठजोड़ आईजीआईए का संचालन करता है.

सुविधाओं और उड़ानों के संचालन को लेकर अवॉर्ड देने वाली संस्था स्काईट्रैक्स ने दिल्ली हवाई अड्डे को चार सितारा रेटिंग दी है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा संचालित हवाई अड्डे दुनिया के सबसे अच्छे 50 हवाई अड्डों में शामिल है. पिछले साल दिल्ली हवाई अड्डे को 37वां स्थान मिला था. इस बार इसे 36वें स्थान पर रखा गया है.
वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट के लगातार तीसरी बार दक्षिण एशिया के सबसे साफ हवाई अड्डे का भी खिताब मिला है. डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि सभी कर्मचारियों के परिश्रम के चलते दिल्ली हवाई अड्डे को यह अवॉर्ड मिला है.