Delhi: राजधानी दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर उस्मान उर्फ छोटू व हकला को पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर-स्टेट सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर उस्मान 13 संगीन वारदातों में शामिल था. आरोपी गैंगस्टर साल 2020 में कोर्ट द्वारा अपराधी घोषित किए जाने के बाद से फरार था. दिल्ली पुलिस की नजरों से बचता-बचाता घूम रहा था. हालांकि इस इस बार क्राइम बांंच की टीम ने उसे धर दबोचा. वह महज 15 साल की उम्र में ही जुर्म की दुनिया से जुड़ गया था
गैंगस्टर उस्मान उर्फ हकला वही है जो दिनदहाड़े लूट करता था. वह झपटमारी में भी माहिर था. इसके अलावा उसने नशे और हथियारों की दुनिया में गहरी पैठ बना रखी थी. साल 2020 में आर्म्स एक्ट के मामले में कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी घोषित किए जाने के बाद से वह फरार था.
हरियाणाः पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड से हमला, खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ली जिम्मेदारी
पुलिस की इंटर-स्टेट सेल को विशेष निर्देश दिए गए थे कि ऐसे खतरनाक और फरार अपराधियों पर शिकंजा कसा जाए. दिल्ली पुलिस ने ACP रमेश चंदर लांबा की निगरानी में टीम ने आरोपी के पुराने ठिकानों, रिश्तेदारों और मोबाईल लोकेशन्स की बारीकी से जांच की और गुप्त रणनीति के साथ टीम ने एक से ज्यादा जगहों पर जाल बिछाया और आखिरकार ‘हकला’ को दबोच लिया.
नशे और गरीबी से जन्मा गैंगस्टर उस्मान का बचपन दिल्ली की तंग गलियों यानी वेलकम कॉलोनी में बीता. उसे न तो सही शिक्षा मिली और न रोजगार. ऐसे में वो कम उर्म में ही नशे का आदी और क्रिमिनल्स से जुड गया. वह महज 15 साल की उम्र में ही जुर्म की दुनिया से जुड़ गया था. उसके खिलाफ दर्ज केसों की फेहरिस्त किसी गैंगस्टर की पूरी जीवनी जैसी है.
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में 19 गिरफ्तार, CM ममता बोली- अगर तुम गोली भी मार दो तो भी…
लूट, झपटमारी, अवैध हथियार रखना, नशे की तस्करी, दंगा भड़काना के आरोप में दिल्ली के वेलकम, सीलमपुर, जाफराबाद, न्यू उस्मानपुर और समयपुर बादली जैसे थानों में एक के बाद एक कई केस दर्ज हुए. वह तीन बार आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है और 2020 से फरार था.
डोमिनिकन रिपब्लिक में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान नाइट क्लब की छत गिरी, 79 की मौत, 155 घायल
फिलहाल दिल्ली पुलिस हकला की गिरफ्तारी के बाद से पूछताछ में जुटी है. दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि हकला के बयान से कई लंबित केसों की परतें खुलेंगी. उसके नेटवर्क में छिपे अन्य अपराधियों को पकड़ने में भी मदद मिलेगी. क्राइम ब्रांच के लिए यह गिरफ्तारी सिर्फ एक अपराधी की नहीं बल्कि पूरे आपराधिक गठजोड़ की कमर तोड़ने जैसा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक