राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। सोमवार सुबह भी शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।आनंद विहार में AQI 431 और बवाना में 401 दर्ज किया गया, जो “गंभीर (Severe)” श्रेणी में आता है। इसके अलावा, 23 इलाके रेड जोन में हैं, जहां AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है। इनमें से अधिकांश क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से वायु गुणवत्ता लगातार 350 के पार बनी हुई है।

रेड जोन में शामिल प्रमुख इलाके और उनका AQI:

अलीपुर (328), अशोक विहार (366), बुराड़ी क्रॉसिंग (342), चांदनी चौक (371), कर्णा सिंह मार्ग (309), दिलशाद गार्डन (315), ITO (304), जहांगीरपुरी (377), मुंडका (356), नरेला (345), नेहरू नगर (321), नॉर्थ कैंपस (317), ओखला फेज-II (314), पटपड़गंज (321), पंजाबी बाग (327), पूसा (303), आर.के. पुरम (316), रोहिणी (379), शादीपुर (320), सीरीफोर्ट (314), सोनिया विहार (350), विवेक विहार (366) और वजीरपुर (388)।

इन इलाकों में 300 से कम AQI

कई इलाके ऐसे हैं जहां AQI 300 से कम है, लेकिन हवा की गुणवत्ता अब भी खराब (Poor) मानी जा रही है। इनमें DTU (293), द्वारका सेक्टर-8 (290), IGI एयरपोर्ट (257), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (294), लोधी रोड (267), मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (281) और मंदिर मार्ग (290) शामिल हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में प्रदूषण अपेक्षाकृत कम दर्ज किया गया. नजफगढ़ का AQI 173 और अरविंदो मार्ग का 149 रहा, जो “मध्यम (Moderate)” श्रेणी में आता है।

रेड जोन में 23 इलाके

हालांकि, रविवार के मुकाबले सोमवार को हवा में मामूली सुधार देखा गया। कल जहां 27 इलाके रेड जोन में थे, वहीं आज यह संख्या 23 रह गई है। फिर भी, प्रदूषण के कारण दिल्ली में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। सुबह के वक्त कोहरे की चादर देखने को मिल रही है, जबकि बढ़ते AQI की वजह से आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में परेशानी जैसी शिकायतें बढ़ गई हैं।

शाम तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम या रात तक हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल सकता है और दिल्लीवासियों को प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है।

GRAP स्टेज-II लागू

वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-II लागू कर दिया है। इसके तहत निर्माण और ध्वस्तीकरण गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी,सड़कों की नियमित सफाई और पानी का छिड़काव किया जाएगा, धूल फैलाने वाले कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, और खुले में कचरा या कूड़ा जलाने पर सख्त रोक लगाई गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक