राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जनकपुरी, भलस्वा, नारंग कॉलोनी, चंदर नगर, अशोक नगर सहित अनेक क्षेत्रों के निवासी साफ पेयजल न मिलने की शिकायत कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नलों से बदबूदार और गंदा पानी आ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरा बढ़ गया है। प्रभावित इलाकों में रहने वाले परिवारों को पीने के पानी के लिए बोतलबंद पानी खरीदने या निजी टैंकरों पर निर्भर होना पड़ रहा है। कई जगहों पर बच्चों और बुजुर्गों के बीमार पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है। निवासियों ने संबंधित विभागों से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
इस बीच जनकपुरी के ए-1 ब्लॉक में गंदे पानी की आपूर्ति का मामला वर्तमान में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में विचाराधीन है। एनजीटी की सख्ती के बाद दिल्ली जल बोर्ड ने इलाके में पुरानी और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने का काम शुरू कर दिया है। जल बोर्ड का कहना है कि पाइपलाइन बदलने के बाद पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा।हालांकि, स्थानीय निवासियों का आरोप है कि समस्या लंबे समय से चली आ रही है और अस्थायी उपायों के बजाय स्थायी समाधान की जरूरत है। प्रभावित इलाकों में लोग पीने के पानी के लिए टैंकरों और बोतलबंद पानी पर निर्भर होने को मजबूर हैं।
जनकपुरी में अभी भी समस्या
जनकपुरी ए-1 ब्लॉक आरडब्ल्यूए के महासचिव राजेश महाजन ने बताया कि पाइपलाइन बदले जाने के बाद स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ है, लेकिन समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। महाजन के अनुसार, “पाइपलाइन बदलने के बाद करीब 50 फीसदी तक सुधार हुआ है, लेकिन अब भी कई घरों में गंदा पानी आ रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में केस दायर होने के बाद अब तक 18 अन्य आरडब्ल्यूए उनसे संपर्क कर चुकी हैं, ताकि उनके इलाकों में दूषित पानी की समस्या को भी कानूनी तौर पर उठाया जा सके। इससे साफ है कि समस्या केवल जनकपुरी तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर के कई हिस्सों में लोग इससे जूझ रहे हैं।
भलस्वा क्षेत्र से भी दूषित पानी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गंदे पानी के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरा बढ़ गया है और लोग मजबूरी में टैंकर या बोतलबंद पानी पर निर्भर हैं। निवासियों की मांग है कि दिल्ली जल बोर्ड अस्थायी उपायों के बजाय पूरे नेटवर्क की जांच और स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल मिल सके।
अशोक नगर में 3 दिन से बनी हुई है दिक्कत
अशोक नगर में हालात और गंभीर बताए जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। अशोक नगर जन सेवा आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष मुकेश टांक ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली जल बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कई जगह चल रहे निर्माण कार्यों के कारण पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे पानी दूषित हो रहा है।
पानी के 33 सैंपल गुणवत्ता जांच में फेल
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में दूषित पेयजल की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। जनकपुरी, भलस्वा, नारंग कॉलोनी, चंदर नगर और अशोक नगर जैसे क्षेत्रों में लोग गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान हैं और स्वास्थ्य जोखिम को लेकर चिंता जता रहे हैं। इन शिकायतों के बीच दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की ओर से कराई गई जांच के आंकड़े भी चिंता बढ़ाने वाले हैं। जल बोर्ड ने 11 से 18 दिसंबर के बीच विभिन्न जल शोधन संयंत्रों के कमांड क्षेत्रों से कुल 3203 पानी के सैंपल लिए थे। इनमें से 33 सैंपल असंतोषजनक पाए गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


