भारत की युवा बैटर श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर वुमन्स वनडे ट्रॉफी (Senior Women One Day Trophy) में शनिवार को ऐतहासिक प्रदर्शन करते हुए 242 रनों की पारी खेली.
Senior Women One Day Trophy: रांची स्थित एमईसीओएन स्टेडियम (MECON Stadium) में दिल्ली के लिए खेलते हुए ओपनर बैटर श्वेता ने नागालैंड महिला टीम (Delhi-W vs Nagaland-W) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही वह लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली भारती की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. श्वेता ने 150 गेंदों की अपनी पारी में 31 चौके और सात चौके लगाकर नागालैंड के गेंदबाजों की हवा निकाल दी. उनकी और प्रतिका (101) की शतकीय पारी के बाद दोनों के बीच दूसरे विकेट की 233 रनों की साझेदारी की बदौलत दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 455 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.
बता दें कि, भारतीय क्रिकेटरों में लिस्ट-ए क्रिकेट में श्वेता से बड़ी पारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज है. रोहित ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 264 रन बनाए मैराथन पारी खेली थी. मैच में श्वेता और प्रिया पूनिया ने दिल्ली की पारी की शुरुआत की. पूनिया 14 रन बनाकर आउट हुई. लेकिन श्वेता ने प्रतिका के साथ मिलकर नागालैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 182 गेंदों में 233 रनों की भागीदारी निभाई.
प्रतिका (Pratika) ने 89 गेंदों में आठ चौके व तीन छक्के लगाई. इसके बाद श्वेता ने तनिषा सिंह (67) से हाथ तीसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़े. तनिषा ने 38 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. श्वेता दोहरा शतक लगाने के बाद आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ड हुई गई. जवाब में नागालैंड की टीम महज 55 रन पर सिमट गई, जिससे दिल्ली ने 400 रन की बड़ी जीत दर्ज की.
IND vs ENG : पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ECB पर कसा तंज, आकाश चोपड़ा बोले- IPL में भी साथ लाए अपना शेफ
गौरतलब है कि श्वेता ने भारतीय महिला क्रिकेट में कई नए रिकॉर्ड गढ़ दिए. उन्होंने 161.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनसे पहले भारतीय महिला टीम की सलामी बैटर और उपकप्तान स्मृति मानधना (Smriti Mandhana) ने भी लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था लेकिन लेकिन उनका यह कमाल अंडर-19 क्रिकेट में हुआ था. श्वेता उनसे एक कदम आगे निकलते हुए सीनियर क्रिकेट में लिस्ट-ए में दोहरा शतक ठोक डाला. श्वेता पिछले वर्ष अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (ICC U19 Womens T20 World Cup) के दौरान सुर्खियों में आई थी. तब उन्होंने भारत के लिए सात पारियों में 99 की औसत से 297 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बैटर बनी थीं. इसके बाद उन्हें वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा था.