इमरान खान, खंडवा. जिले के लेडी बटलर हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद परिजन ने एक ही बच्चा देने पर जमकर हंगामा किया. परिजन ने आरोप लगाया कि, सोनोग्राफी में दो बच्चे की रिपोर्ट थी, लेकिन अस्पताल से ऑपरेशन के बाद एक ही बच्चा मिला. इसकी शिकायत परिजनों ने मोघट थाने में भी की है.

बता दें कि, लड़की के ससुर ने आरोप लगाया है कि, उनकी बहू सना पति जाहिद निवासी पेठिया को डिलीवरी के लिए खंडवा के महिला जिला चिकित्सालय में भर्ती किया था. जहां पर उसे सीजर से एक बच्चा हुआ. सना के परिजन शेख सईद ने आरोप लगाया कि, बहू को डिलीवरी के समय वहां से भगा दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- जैसी लिखी कविता वैसी मिली मौतः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र समुद्र में डूबा, हुई मौत, ये है पूरा मामला…

हालांकि, सोनोग्राफी रिपोर्ट में दो बच्चे होने की बात लिखी है. परिजनों का कहना है कि, हमारा दूसरा बच्चा कहां है. हमें स्टाफ ने एक ही बच्चा दिया है. हंगामा बढ़ा तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . शरद हरणे ने कहा, सीजर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने बताया पेट में एक ही बच्चा था. हम इस मामले की पूरी जांच कराने के बाद ही कुछ कह पाएंगे. अगर परिजन शिकायत करते हैं तो मामले की जांच की जाएंगी.