Delivery Boy Suicide In Chennai: ”कस्टमर के डांटने के बाद मैं आहत हो गया था. यही मेरे सुसाइड की वजह है. जब तक ऐसी महिलाएं मौजूद रहेंगी, तब तक और अधिक मौतें होंगी… ये अंतिम शब्द उस डिलीवरी बॉय की है, जो अब इस दुनिया में नहीं है। मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) की है। यहां महिला ग्राहक की डांट से आहत डिलीवरी बॉय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सेक्स वर्कर्स नहीं देंगी ‘मां दुर्गा प्रतिमा’ के लिए मिट्टी, बोलीं- कोलकाता रेप-मर्डर में इंसाफ नहीं, तो मिट्टी भी नहीं, जानिए क्यों ली जाती है वेश्यालयों की मिट्टी- Durga Puja

जानकारी के मुताबिक कोलाथुर निवासी छात्र पवित्रन बी. कॉम में पढ़ने के साथ साथ घर खर्च चलाने के लिए फूड डिलीवरी का काम करते था। 11 सितंबर को सामान की डिलीवरी के लिए वह कोराट्टूर में एक ग्राहक के पते पर पहुंचे, लेकिन घर को खोजने में उन्हें थोड़ी सी देर हो गई। इस कारण महिला ग्राहक ने डिलीवरी बॉय पवित्रन से बहस की और बुरा भला कह दिया। इसके साथ ही डिलीवरी मोबाइल ऐप पर पवित्रन की शिकायत कर दी।

हिंदू आस्था और भगवान के साथ विश्वासघात: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिली बीफ की चर्बी और फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने किया कंफर्म- Tirupati Temple Laddu

यह मामला तब और बढ़ गया जब डांट फटकार से बाहर डिलीवरी बॉय पवित्रन ने 13 सितंबर को पत्थर फेंककर ग्राहक के घर की खिड़की का कांच फोड़ दिया। इसी घटना के बाद फरियादी ग्राहक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की।

धुंआ-धुंआ हुआ लेबनान: पेजर और वॉकी टॉकी-रेडियो में विस्फोट के बाद इजराइल ने की एयरस्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कई ठिकाने तबाह- Israel attack On Hezbollah

इस पूरे घटनाक्रम के बीच बुधवार को पवित्रन अपने घर में फांसी से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर कोलाथुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए किलपौक सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो फूड डिलीवरी बॉय पवित्रन मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़कर गया है। पवित्रन के घर से बरामद नोट में उसने अपना दर्ज व्यक्त किया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H