यूपी के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां डिलीवरी बॉय राहुल उर्फ रामकृष्ण दुबे ने पिछले साल 4 दिन में दो शादियां कीं. वह पहली शादी के अगले दिन ही पत्नी के साथ शहर चला गया. फिर वापस गांव आकर दूसरी शादी कर ली. एक साल तक नाटक चलता रहा. आरोपी के घरवाले भी उसका पूरा साथ देते रहे.
युवक की इस करतूत का जब खुलासा हुआ तो दोनों पत्नियों ने आरोपी युवक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए थाने पहुंचकर केस दर्ज करा दिया. अब आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया.
पूरा मामला गंगानगर जोन के सराय इनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि पहली पत्नी गांव पहुंची तो राहुल की पोल खुल गई. खुद को बचाने के लिए राहुल ने दोनों पत्नियों खुशबू और शिवांगी से किनारा कर लिया.
बताया जा रहा है कि 16 नवंबर को खुशबू नाम की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति राम कृष्ण दुबे उर्फ राहुल ने धोखाधड़ी करते हुए अपने पूरे परिवार की मिली भगत से अपनी शादी को छिपाते हुए दूसरी शादी कर ली है. आरोप है कि पहले राहुल ने उससे 19 अक्टूबर 2023 को कोर्ट मैरिज की और फिर 30 नवंबर 2024 को घर वालों की मौजूदगी में एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी.
खुशबू मुताबिक, खुशबू के माता पिता ने राहुल के घरवालों की मांग पर दहेज के रूप में 2 लाख रुपए नगद, एक सोने की चेन, अंगूठी और कई घरेलू सामान दिया था. शादी के बाद राहुल अपनी पत्नी खुशबू के साथ शहर में रहने आ गया. पहली पत्नी को शहर में रखकर 3 दिन बाद आरोपी पति राहुल ने गांव आ गया.
राहुल 4 दिसंबर 2024 को दलापुर गांव की शिवांगी से शादी कर ली. राहुल ने अपनी पहली पत्नी और बच्ची के बारे में छिपाकर रखा. शादी में टीवीएस स्पोर्ट बाइक, 3 लाख रुपए नकद, घर गृहस्थी का सामान और लगभग 6 लाख खर्च हुए. शादी के कुछ दिन बाद शिवांगी से ससुराल वालों ने 2 लाख रुपए और सोने की चेन की मांग की. मना करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया.
साल भर बाद पति के घर पहुंची तो खुला राज
इधर, सालभर बाद जब पहली पत्नी खुशबू जब 10 नवंबर को नवजात बच्ची के साथ राहुल के घर पहुंची तो पूरे मामले की जानकारी मिली. यहां खुशबू के साथ मारपीट की गई और उसकी बच्ची का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई. वहीं खुशबू आसपास के लोगों से पूछताछ करके शिवांगी के पास पहुंची और दोनों ने थाने में शिकायत करने का फैसला किया.
आरोपी पति गिरफ्तार
दोनों पत्नियों ने पुलिस कमिश्रर को शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने सास, ससुर, राहुल पर मामला दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद मंगलवार को आरोपी पति राहुल दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

