नई दिल्ली. राजौरी गार्डन इलाके में फूड डिलीवरी ब्वॉय के साथ लूटपाट हो गई. बाइक सवार बदमाशों ने पीड़ित से पैसे और मोबाइल लूट लिया. पीड़ित के विरोध करने पर उसकी पिटाई की और मौके से फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय प्रहलाद अपने परिवार के साथ राजौरी गार्डन में रहता है और फूड डिलीवरी का काम करता है.
29 नवंबर की रात करीब एक बजे वह राजौरी गार्डन में खाना डिलीवरी करने गया था. रास्ते में उसे बाइक सवार चार लड़कों ने रोका और पता पूछने लगे. वह पता बता ही रहा था कि तभी उसे पीछे से दो लड़को ने पकड़ लिया, जबकि दो अन्य युवक उससे रुपये मांगने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने मारने की धमकी दी और पिटाई कर दी. आरोपियों ने छह हजार रुपये और मोबाइल निकाल लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.