नई दिल्ली . दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक आठ लोग पकड़े जा चुके हैं. पुलिस ने घटना को 3 दिन में सुलझाते हुए दावा किया कि डिलीवरी ब्वॉय ने लूट की साजिश रची थी.

स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने मंगलवार को बताया कि शनिवार दोपहर दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने प्रगति मैदान टनल में लूट की थी. पीड़ित के अनुसार, दो लाख रुपये लूटे गए थे. मामले की जांच के लिए डीसीपी सतीश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की टीम को निर्देश दिए गए थे. सीसीटीवी फुटेज के जरिए सभी बदमाशों को तत्परता से पकड़ा गया है.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की हुई पहचान

लूटपाट की इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस की एक टीम को ये अपराधी मजनू का टीला इलाके के पास बाइक पर नजर आए. इसके बाद हरियाणा,  दिल्ली और यूपी के इलाकों में पुलिस ने अपनी छापेमारी शुरू की. जहां से भी बाद में गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. सिर पर लाखों का कर्ज

स्पेशल सीपी ने बताया कि उस्मान अली नामी ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. वह पुरानी दिल्ली के इलाकों में सामान पहुंचाने के दौरान रुपये की आवाजाही के बारे में जानता था. इस बीच आईपीएल में सट्टा खेलने की वजह से उस पर लाखों का कर्ज चढ़ गया था. इसलिए उसने कर्ज उतारने के लिए लूट की योजना बनाई. इसमें अपने रिश्तेदार इरफान को भी शामिल कर लिया. अनुज मिश्रा आदर्श नगर स्थित जल बोर्ड के गैराज में संविदा पर मैकेनिक है. उसने लूट के लिए बाइक की व्यवस्था की.

तीन दिन तक रेकी की

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन दिन से लूट के लिए रेकी की जा रही थी. प्रदीप और उस्मान ने शनिवार को उन्हें बताया कि हरियाणा नंबर की कैब में कुछ लोग जा रहे हैं. उसमें रुपये हो सकते हैं. इसके बाद चारों बदमाश कैब के पीछे चल दिए. चारों शख्स एक-दूसरे से व्हाट्सऐप कॉल पर कांफ्रेंस कर उस्मान से जुड़े हुए थे.

लूट के बाद सभी वापस बुराड़ी स्थित किराए के फ्लैट पर मिले, जहां रुपये बांट कर फरार हो गए. वारदात के दौरान एक और स्कूटी बैकअप के लिए खड़ी की थी, जिसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस्मान ने पार्टी करने के लिए बुराड़ी इलाके में घर होने के बाद भी किराए पर फ्लैट लिया था, जहां लूट की योजना बनाई थी. उस्मान के साथ विशाल नाम का युवक भी तीन दिन तक रेकी करने के लिए गया था, लेकिन शुक्रवार रात को फ्लैट पर शराब पीने के दौरान दुर्घटनावश कट्टे से फायरिंग हो गई और फर्श से छिटककर गोली विशाल को लग गई. पहले तो विशाल ने बुराड़ी पुलिस को बरगलाने की कोशिश की और कहा कि किसी बदमाश ने गोली मार दी है, लेकिन जांच में उसने बताया कि गोली फ्लैट में दुर्घटनावश चली है. पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में अस्पताल में रखा हुआ था. इसी दौरान लूट की जांच के दौरान विशाल की संलिप्पतता सामने आई तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.