दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश की सरकार में शासन की योजनाओं का अंबार है। लेकिन आदिवासी जिला डिंडोरी की अगर बात करें तो यहां स्वास्थ्य सुविधाएं भगवान भरोसे चल रही है। बीती रात बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली गुल रहने से मोबाइल की रोशनी में महिला की डिलीवरी कराई गई। जबकि अस्पताल में जनरेटर भी मौजूद है, पर वह शोपीस बना हुआ है।
प्रशासन के लाख वादे और दावे के बाद भी डिंडोरी आदिवासी बाहुल्य जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। विकासखंड बजाग मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में रात के अंधेरे में मोबाइल की रोशनी से डिलीवरी करानी पड़ी। हालांकि नर्सों ने सफल डिलीवरी कराई जिससे जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।
लेकिन डिलीवरी कराने पहुंची गर्भवती महिला के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि अगर बिजली न होने पर कोई परेशानी होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता। वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता लोकेश पटेरिया ने भाजपा सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की निंदा की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक