रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने के बाद अकलतरा स्टेशन में डिलीवरी कराई गई, जहां उसने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है.
बताया जा रहा है कि पूजा नाम की महिला अपने पति और बच्चों के साथ दुर्ग से पटना जाने वाली ट्रेन में सफर कर रही थी. यात्रा के दौरान उसे प्रसव पीड़ी शुरु हो गई. अकलतरा स्टेशन में ट्रेन के पहुंचने के बाद महिला को नीचे उतारा गया और इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची.
इसी बीच प्लेटफार्म में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. भीड़ को देखकर ट्रेन में सफर कर रही एक नर्स अनुपमा सिंह वहां आ पहुंची और तुरंत ही कुछ महिलाओं की सहायता से पूजा का प्रसव कराया. महिला ने दो जुड़वां लड़कों को जन्म दिया है. जिसमें एक बच्चे कमजोर होने की वजह से बच्चों और मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मां-बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
सिंहदेव ने भेजी मदद
बताया जा रहा है कि महिला को प्रसव पीड़ा जब तेज हो गई तो किसी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को फोन पर इसकी जानकारी दी और उनसे मदद किये जाने की अपील की. जिस पर सिंहदेव ने उन्हें मदद मुहैया कराने का वादा किया. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन को तुरंत मदद करने की निर्देश दिये बल्कि वे लगातार उसकी मॉनिटरिंग भी करते रहे. नर्स द्वारा प्रसव कराने के तुरंत बाद ही डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई थी. स्टेशन पहुंची टीम ने दोनों बच्चों व मां का मौके पर चेकअप किया और उन्हें तुरंत ही स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जा कर भर्ती करा दिया. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री इसके बाद महिला का हाल चाल जानने के लिए अपने एक समर्थक को अस्पताल भेजा था.