दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश में गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई जननी एक्सप्रेस अपने मकसद को पूरा करने से कोसों दूर है। ताज़ा मामला डिंडोरी का है। यहां एक गर्भवती महिला के घरवाले घंटों जननी एक्सप्रेस को फ़ोन लगाते रहे, लेकिन महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंची। लेबर पेन बढ़ने पर थकहार कर घर वाले पर गर्भवती की मालवाहक में डिलेवरी कराई। सुक्षित प्रसव नहीं होने के कारण नवजात की मौत हो गई।

दरअसल डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकर्रामठ की रहने वाली गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने लगा। परिजन घंटों जननी एक्सप्रेस को फोन लगाते रहे लेकिन एक्सप्रेस गांव में नहीं पहुंची।
लेबर पेन बढ़ने पर गर्भवती को परिवार के लोग छोटा हाथी (माल वाहक) में लेकर अस्पताल जाने लगे। रास्ते में गर्भवती ने बच्चे को जन्म दिया। हालांकि सुरक्षित प्रसव नहीं होने पर नवजात की मौत हगो गई।

इसे भी पढ़ेः MP में खाद्य अधिकारी 1.25 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिजन बोले- एक्सप्रेस की लापरवाही से हुई घटना
वही गर्भवती महिला के परिजनों का आरोप है कि सरकार की योजना जननी एक्सप्रेस की लापरवाही के चलते घटना घटी है।अगर जननी एक्सप्रेस के भरोसे हम न रहते तो अपनी व्यवस्था लेकर गर्भवती महिला को ले जाते।

इसे भी पढ़ेः किडनैपिंग का लाइव वीडियोः चार बदमाश युवक को उठाकर कार में ले जाने लगे, फिर कॉलोनी वासियों ने इस तरह बचाई जान