Delta Air Lines Flight Fire Video: अहमदाबाद एअर इंडिया विमान हादसे से अभी दुनिया उबरी भी नहीं है कि अमेरिका से हिलाकर रख देने का मामला सामने आया है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में उड़ान भरने के बाद ही विमान के इंजन में आग लग गई। इसकी जानकारी जैसे ही पायलट ने यात्रियों को दी, यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि पाय़लट ने फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करला ली। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। FAA ने जांच शुरू कर दी है.।यह इस साल डेल्टा एयरलाइंस (Delta Air Lines) की दूसरी इंजन फायर की घटना है।

यह भी पढ़ें: ड्रैगन की नई चालः चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा डैम बना रहा, काम शुरू, इसका इस्तेमाल भारत पर ‘वाटर बम’ के रूप में हो सकता है, जानें अन्य असर

दरअसल लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान 18 जुलाई को लॉस एंजिल्स से अटलांटा (ATL) के लिए रवाना हुआ था। डेल्टा एयर लाइन्स की फ़्लाइट DL446 टेकऑफ के कुछ देर बाद उड़ान दल को विमान के बाएं इंजन में आग लगने के संकेत मिले। इसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लाइट को ऑपरेट कर रहा 24 साल पुराना बोइंग 767-400 (रजिस्ट्रेशन N836MH) जैसे ही एयरपोर्ट से रवाना हुआ, उसके बाएं इंजन में आग की लपटें देखी गई।

यह भी पढ़ें: करगिल युद्ध से पहले वाजपेयी-नवाज की हुई थी गुप्त वार्ता, किताब में खुलासे से मचा हड़कंप, जानें किसने लिखी है यह किताब?

 रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट्स ने उड़ान के दौरान इंजन में आग के संकेत देखे. जमीन से ली गई वीडियो फुटेज में विमान के बाएं इंजन से आग की लपटें निकलती नजर आईं, जिससे लोग हैरान हो गए। स्थिति को गंभीर समझते हुए पायलट्स ने तुरंत इमरजेंसी डिक्लेयर की और Air Traffic Control (ATC) से कोऑर्डिनेट कर विमान को वापस लाने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें: संसद का मानसून सत्र कल से, एकबार फिर आपको देखने को मिलेगा राजनीति का ‘गरम मसाला’, एक्शन, ड्रामा और ट्रेजडी से भरपूर रहने वाला है यह सत्र

लैंडिंग के बाद इंजन में लगी आग पर पाया गया काबू

विमान पहले प्रशांत महासागर की दिशा में गया, फिर डाउनी और पेरामाउंट इलाकों के ऊपर से घूमते हुए वापसी की। इस दौरान विमान की ऊचाई और स्पीड स्थिर बनी रही और सभी सेफ्टी चेकलिस्ट्स को फॉलो किया गया। लैंडिंग के वक्त इमरजेंसी क्रूज पहले से तैयार थे। उन्होंने पुष्टि की कि आग पर काबू पा लिया गया. अच्छी बात ये रही कि फ्लाइट में मौजूद किसी भी पैसेंजर या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ें: ‘यदि भारत ही मर जाएगा तो फिर कौन जिंदा…’, कांग्रेस से वफादारी के सवाल पर शशि थरूर का आया जवाब

वीडियो में दृश्य हुआ कैद

उड़ान भरते हुए विमान के इंजन में लगी आग का दृश्य एक वीडियो में कैद हो गया. विमानन यूट्यूब चैनल एलए फ्लाइट्स के लाइव कवरेज में विमान की आपातकालीन लैंडिंग को कैद किया गया, जिसमें विमान के बाएं इंजन से आग की लपटें निकलते हुए दिख रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m