नोएडा. यूपी अथॉरिटी के ट्विन टावर को गिराने की लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. RDX के जरिए महज 8 सेकेंड में इस टावर को गिरा दिया जाएगा. इसे गिराने के एक दिन पहले शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में गिराने पर रोक लगाने को लेकर याचिका दायर की गई है.

बता दें कि मुंबई निवासी सीए गंगाराम लोकुमाल चंदावनी ने ट्विन टॉवर को न गिराने को लेकर याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता ने इसे अस्पताल में बदलने की मांग की है. याचिकाकर्ता ने कहा है कि सरकार की कोशिशों के बाद भी लाखों लोग बेघर है. उसने याचिका में कहा कि टॉवर को गिराना मटेरियल, रिसोर्सेज अन्य चीजों की बर्बादी होगी. इसे गिराने की बजाए इसका इस्तेमाल डिफेंस, स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए हो.

इसे भी पढ़ें – Noida News : ट्विन टावर गिराने की तैयारी पूरी, अब क्षेत्रवासियों को करना होगा ये काम…

गौरतलब है कि टॉवर को गिराने को लेकर डायवर्जन और एक्सप्रेस-वे का रूट प्लान भी पूरा कर लिया गया है. रविवार दोपहर 2:30 बजे इस टावर को गिराया जाना है. इस दौरान ट्विन टावर की कनेक्टिंग की सभी रोड बंद होंगे. जिस दौरान टावर गिराया जाएगा उस दौरान ट्विन टावर की कनेक्टिंग की सभी रोड होंगी बंद रहेगी. गूगल मैप में भी 28 अगस्त को रुट डाइवर्जन रहेगा. करीब 1 घंटे तक बंद नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे रहेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक