कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार 21 दिसंबर को गर्दनीबाग BPSC अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर पहुंचे और उनसे मुलाकात कर उनकी मांगों को सुना. बीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने लगातार BPSC अभ्यर्थियों का समर्थन किया है. हम पहले से बैक डोर से समर्थन कर रहे थे. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष का पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम भागलपुर में था. उन्होंने कहा कि आज मुझे भागलपुर जाना था, लेकिन मैं कटिहार से BPSC अभ्यर्थियों को समर्थन देने ट्रेन से यहां आया हूं. समर्थन करके फिर से हम अपने यात्रा में वापस लौटेंगे. 

‘हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं’

आगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से आप लोग के साथ हैं. आप लोग मजबूती के साथ रहिए आप लोग एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा. तेजस्वी यादव ने धरना दे रहे अभ्यर्थियों के साथ नारा लगाते हुए कहा कि BPSC परीक्षा को रद्द करना होगा, छात्रों की मांग, देना होगा, देना होगा, आप सब बुलंद रहिए हम सारी चीजों को मॉनिटर कर रहे हैं, जहां भी प्लेटफार्म होगा. हम आप लोग की मांग को रखेंगे. हम सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षा रद्द हो. लोगों को न्याय मिले, ईमानदार छात्र-छात्रा हैं, जो पढ़ लिखकर आए हैं, काबिल हैं, उनके साथ इंसाफ होना चाहिए, हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं.

‘कटिहार से पटना आए तेजस्वी’

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने के लिए ही कटिहार से पटना आए हैं और यहां से फिर भागलपुर लौट जाएंगे, जहां कल 22 दिसम्बर को भागलपुर में संगठन जिला नवगछिया के कार्यकर्ताओं के साथ “कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम” में शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन होगी झमाझम बारिश