Phoolan Devi Death Anniversary. आज पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर यूपी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में फूलनदेवी की हत्या मामले में जांच की मांग की है.

पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज संजय निषाद ने जहां एक तरफ अपनी सरकार से उनके हक को लेकर मांग की और जिस जमीन पर मुकदमा अब तक चल रहा है उसको सही करवा दिया जाएगा. एक सांसद के परिवार को जो सम्मान मिलता है, वह सम्मान उनकी माता को दिया जाए. इसके साथ ही संजय निषाद ने फूलन देवी की हत्या की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है.

इसे भी पढ़ें – PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, कहा- UP के निवेश को लेकर हुई पीएम से चर्चा

संजय निषाद ने केंद्र व राज्य सरकार को पत्र लिखकर फूलन देवी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. पत्र में फूलन देवी की संपत्ति को कब्जे से मुक्त करा कर उनकी माता को देने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही फूलन देवी के नाम पर सेल्फ डिफेंस सेंटर खोलने की मांग भी पत्र में की गई है.

इसे भी पढ़ें – UP निकाय चुनाव : OBC आरक्षण मामले पर मंत्री संजय निषाद बोले- सरकार से कहीं न कहीं रह गई कमी

उन्होंने पत्र में लिखा कि, ”पूर्व सांसद बहन वीरांगना फूलन देवी मछुआ समाज की नहीं विश्व की महिलाओं के लिए आदर्श रही हैं. उन्होंने समाज को जागरूक करने के लिए अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोला. फूलन देवी ने जुल्म और अत्याचार, उत्पीड़न, शोषण के खिलाफ महिलाओं के सम्मान की रक्षा और उनके हक के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी है.”

इसे भी पढ़ें – शिवपाल यादव ने राजभर और संजय निषाद को बताया हल्के लोग, कहा- इनकी बात का कोई भरोसा नहीं

मंत्री ने लिखा कि, ‘निषाद पार्टी वीरांगना फूलन देवी के आदर्शों और पदचिह्नों पर चलने वाली पार्टी है. उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए निषाद पार्टी ने शोषितों, वंचितों और पिछड़ों के हित में हमेशा आवाज उठाई है. उनकी पुण्यतिथि पर निषाद पार्टी की ओर से पूर्व सांसद बहन फूलन देवी की समाजवादी पार्टी पोषित माफियाओं से संपत्ति को मुक्त करवाकर उनकी माता के नाम किए जाने के लिए जनपद स्तरीय ज्ञापन सौंपा गया है.’

अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

वहीं फूलनदेवी की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि दी है. सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा कि समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर नमन एवं श्रद्धांजलि.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक