आलोक श्रीवास्तव, शाजापुर। भारी बारिश से किसानों की खराब हुई सोयाबीन की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया।

इसे भी पढे़ं : सिंधिया की जनआशीर्वाद रैली की तर्ज पर कांग्रेस ने मांगी धार्मिक आयोजनों की अनुमति, पुलिस से मिली लाठियां, विधायक सहित कई घायल

बाइक रैली से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए कालापीपल के हनुमान मंदिर के सामने धरना स्थल पर पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में किसानों ने वर्ष 2020 में खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा व बीमा राशि सहित वर्तमान में खराब हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजे की मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान विधायक कुणाल चौधरी प्रदेश की भाजपा व केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और बढ़ती महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री सहित केबिनेट के कई मंत्रियों को आड़े हाथों लिया।

इसे भी पढे़ं : यहां पिकअप और बाइक की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में 2 की मौत समेत कई घायल

विधायक कुणाल चौधरी ने तहसीलदार रमेशचंद्र सिसोदिया से वन टू वन चर्चा कर खराब फसल का सर्वे करने के लिए कहा और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा।

इसे भी पढे़ं : सिगरेट फैक्ट्री नकाबपोश बदमाशों ने बोला धावा, सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर 3.5 करोड़ रुपए के सिगरेट की लूट