रायपुर. केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ते की मांग को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ के चार लाख से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी एक साथ छुट्टी पर रहेंगे. कल कलेक्ट्रेट से लेकर तहसील, पटवारी दफ्तर कहीं भी काम नहीं होगा. विश्वविद्यालय और निगम, मंडल व आयोग के दफ्तर भी बंद रहेंगे. केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता नहीं देने की स्थिति में कर्मचारी अधिकारी काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के मुताबिक केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है. छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारियों को अभी सिर्फ 22 प्रतिशत ही महंगाई भत्ता मिल रहा है. जुलाई में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 5 प्रतिशत और महंगाई भत्ता मिलने लगेगा. यानी छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्र से 17 फीसदी कम महंगाई भत्ता मिलेगा. हालांकि यहां के भारतीय सेवा के अधिकारियों को केंद्र के समान ही महंगाई भत्ता मिल रहा है.
ज्ञापन सौंपकर दी थी चेतावनी
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के मुताबिक राज्य निर्माण के बाद यह पहला मौका है, जब कर्मचारी अधिकारियों को तहसील से लेकर जिले और संचालनालय तक हड़ताल कर चेतावनी देनी पड़ रही है. इस आंदोलन से पहले ही कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय प्रमुख को ज्ञापन दिया था कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे 29 जून को कलम बंद हड़ताल करेंगे. इससे भी बात नहीं बनेगी तो अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक