शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jitu Patwari) और पूर्व विधायक गोविंद सिंह (Former MLA Govind Singh) ने शीतकालीन सत्र (winter session) की अवधि बढ़ाने की मांग की है। दोनों नेताओं ने इसके लिए विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) को पत्र लिखा है। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें करने पर एतराज जताया।
जीतू पटवारी ने तर्क देते हुए बताया कि 1 साल में विधानसभा में कुल 70 बैठकें होनी चाहिए। लेकिन सीमित अवधि के सत्र के कारण आंकड़े के मुताबिक बैठक नहीं हो रही है। पक्ष-विपक्ष और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की। वहीं पूर्व गोविंद सिंह ने सरकार पर जनता के मुद्दे से चर्चा से भागने का आरोप लगाया।
दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार के परिसीमन और आरक्षण के लिए पुरानी व्यवस्था लागू करने पर सवाल उठाया है। पटवारी ने कहा कि पंचायतों के परिसीमन करने में बड़ा तंत्र लगा। वहीं सरकार को अपने कर्मचारियों पर भरोसा नहीं है। पंचायत चुनाव में बीजेपी को हार का डर है। जीतू पटवारी ने पंचायतों के परिसीमन और आरक्षण की नई व्यवस्था के तहत ही पंचायत चुनाव (Panchayat Election) कराने की मांग की।