चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. वैशाली नगर से बीजेपी ने विद्यारतन भसीन को एक बार फिर से मौका देते हुए प्रत्याशी घोषित किया है. भाजपा की यह लिस्ट जारी होने के बाद वैशाली नगर विधानसभा में बवाल मच गया है इस सीट से राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे के भाई राकेश पांडे अपनी आस लगाए बैठे थे. टिकट मिलने को लेकर इस बार राकेश पांडे काफी आश्वस्त दिखाई दे रहे थे, पर भसीन का नाम घोषित होते ही उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. जिसको लेकर भिलाई जिला अध्यक्ष सांवलाराम डाहरे सहित 10 मंडल के 1500 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश की है.
सरोज पांडे के घर रिसाली में देर रात एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई, जिसमें भिलाई मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष सांवलाराम डाहरे भी मौजूद रहे. राकेश पांडे को टिकट न मिलने पर उनके समर्थकों में नाराजगी व्याप्त है. वहीं अब वे बगावत के मूड में दिखाई दे रहे है. राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे के घर से बगावत की बू तो उठती दिखाई दे रही है पर इस वक्त वे महाराष्ट्र के दौरे पर है और अब तक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
भिलाई जिला अध्यक्ष सांवलाराम डाहरे जो कि वर्तमान में अहिवारा से विधायक है और इस बार भी पार्टी ने उन्हें अहिवारा से अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी से 10 मंडल के 1500 सदस्यों के साथ कि इस्तीफे पेशकश की है.
गौरतलब है कि सांवलाराम डाहरे को टिकट मिलने को लेकर खुद उनके क्षेत्र में विरोध है उनके खिलाफ लगातार पुतले जलाए गए है. वहीं आलाकमान को संदेश पहुंचाने सद्बुद्धि यज्ञ जैसे आयोजन भी किये गए है. ऐसे में सिटिंग एमएलए विद्यारतन भसीन को रिपीट किये जाने पर उनका विरोध या इस्तीफे की पेशकश करना समझ से बाहर लगता है. वैसे अगर वो पार्टी से इस्तीफा देते भी है तो भाजपा उनके स्थान पर किसी दूसरे चेहरे को यह मौका दे सकती है. वहीं अब इस पूरे मामले में 11 बजे कार्यकर्ता की बैठक भिलाई में रखी गयी है जिसमे सैकड़ों लोग शामिल होकर अपना इस्तीफा दे सकते है और राकेश पांडे को प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर भाजपा को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार दिखाई दे सकते है.