धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक व्यक्ति ने पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाए। व्यक्ति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कहा कि, पंचायत सचिव पीएम आवास के नाम पर रूपयों की मांग कर रहे, नहीं देने पर धमकी दे रहे हैं। मामले को लेकर ग्रामीण ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।
मामला भिंड जिले के मछण्ड पंचायत का है। जहां जगदीश दोहरे ने मंगलवार को रौन जन सुनवाई में विजय यादव लहार एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जगदीश दोहरे ने पंचायत सचिव सियाराम तिवारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि, पंचायत सचिव ने पीएम आवास के नाम पर रूपयों की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि, सचिव का कहना है की मुझे रुपए नहीं दिए तो तुम्हें अपात्र कर देंगे। इससे पहले भी सचिव पर रुपए मांगने के आरोप लगाए जा चुके हैं। जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से कई बार कर चुके है। लेकिन अब-तक सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीण की मांग है कि सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर उसे हटाया जाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक