सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब ज्यादा लोगों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग उठ रही है। धार्मिक स्थलों में 100 से ज्यादा लोगों के प्रवेश करने अनुमति मांगी गई है।

मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल अज़हा पर प्रदेश की सभी ईदगाह मस्जिदों में नमाज़ अदा करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपेगा।

इसे भी पढ़ें ः शिक्षण शुल्क के अलावा स्कूल ने लिया है अगर अतिरिक्त फीस तो उन्हें यह करना पड़ेगा, आदेश जारी

आपको बता दें कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ ही प्रदेश में बाज़ार, शॉपिंग मॉल, जिम और रात में दुकानें खोलने का समय बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद अब धार्मिक स्थलों को भी पूरी तरह से खोलने की इजाजत मांगी गई है।

इसे भी पढ़ें ः एमपी-महाराष्ट्र सीमा में बड़ा हादसा, जीप 400 फीट नीचे खाई में गिरी, 8 की मौत 15 घायल