हेमंत शर्मा, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। विश्वविद्यालय में शुरू हो रही ऑफलाइन परीक्षा को लेकर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस अलग-अलग तरीकों से ऑफलाइन परीक्षा का विरोध करते नजर आए। यूथ कांग्रेस बीजेपी के कोरोना पॉजिटिव आए तीन मंत्रियों के मुखोटे लगाकर एक दिवसीय उपवास पर बैठे तो वहीं शहर कांग्रेस अंगद का पैर लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंचे।

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता अंगद का पांव लेकर कुलपति को देने के लिए पहुंचे। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि विश्वविद्यालय कि कुलपति अपनी हठधर्मिता के कारण ऑफलाइन परीक्षा कराने के लिए अड़ी हुई है,जबकि शहर में प्रतिदिन हजारों मरीज सामने आ रहे और तीसरी लहर के कारण महामारी बढ़ रही है।


कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि भाजपा सरकार की हठधर्मिता के कारण हजारों छात्रों की जान दांव पर लगी है। अंगद के पांव की तरह कुलपति अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है इसलिए उन्हें अंगद का पांव देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं। वही यूथ कांग्रेस भी बीजेपी में कोरोना पॉजिटिव आए तीनों मंत्रियों के मुखोटे लगाकर एक दिवसीय उपवास पर बैठ गए। यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के लिए एक दिवसीय उपवास पर बैठे हैं। बीजेपी अपने मंत्रियों के द्वारा ऑफलाइन एग्जाम के विरोध के बावजूद भी ऑफलाइन परीक्षा करवा रहे हैं। जिससे कि बच्चों को कोरोना का खतरा है। उपवास पर बैठने के बाद हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम तक ऑनलाइन एग्जाम या ओपन बुक पद्धति से परीक्षा कराने का आदेश जारी करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus