शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में कॉलेजों में परीक्षा पर ऑनलाइन कराने की मांग की जा रही है. जिस संशय बरकरार है. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के चलते छात्र-छात्राएं चालते हैं कि ऑनलाइन परीक्षा ली जाए. जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुख्य परीक्षा मार्च में होनी है. हम वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालातों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा.

Lalluram Exclusive: MP में बढ़ते महिला अपराध और बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर बेहद नाराज दिखे CM शिवराज, आपात बैठक बुलाकर अफसरों को लगाई फटकार

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि एक्सपर्टस और कुलपतियों से विमर्श करेंगे. प्रश्न ऑफलाइन-ऑनलाइन का नहीं है, बल्कि डिग्री के महत्व का है. राजनीतिक छात्र संगठन इस विषय को पोलिटिकल न बनाएं. बच्चों के भविष्य का विषय है. जनरल प्रमोट टाइप मार्कशीट न बने यह कोशिश है. इसलिए हम विशेषज्ञों की सलाह पर काम करेंगे.

मप्र में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें! BJP प्रदेश प्रभारी ने CM शिवराज को बताया विराट कोहली, कांग्रेस ने कहा- अब कप्तानी जाना तय

बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस औऱ छात्र-छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कांग्रेस और यूथ कांग्रेस अलग-अलग तरीकों से ऑफलाइन एग्जाम का विरोध किया है. शहर कांग्रेस अंगद का पैर लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंची और ऑफलाइन एग्जाम का विरोध करती नजर आई.

वही यूथ कांग्रेस बीजेपी के तीन मंत्रियों के मुखोटे लगाकर एक दिवसीय उपवास पर बैठे. यूथ कांग्रेस और शहर कांग्रेस के अलग-अलग प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस और शहर कांग्रेस ऑनलाइन एग्जाम और ओपन उप पद्धति से एग्जाम कराने की मांग कर रही है. अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus