संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। अचानकमार टाइगर रिजर्व के निलंबित रेंजर संदीप सिंह के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। सर्व आदिवासी समाज ने संदीप सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किये जाने की मांग को लेकर आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। सर्व आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि अगर निलंबित रेंजर के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया जाएगा तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

उधर इस मामले में एसडीएम नवीन कुमार भगत ने कहा कि उच्च अधिकारी एवं पुलिस विभाग को सूचित करते हुए जांच के बाद रेंजर संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह है मामला

आपको बता दें अचानकमार में पदस्थ तत्कालीन रेंजर संदीप सिंह के ऊपर आरोप है कि उन्होंने वनग्राम निवासखार के दर्जनभर लोगों के साथ मारपीट किया और झूठा प्रकरण बनाकर जेल भेज दिया था। उन आरोपियों में 70 वर्षीय रामसिंह भी शामिल थे, जिनकी जेल से छूटने के एक सप्ताह के भीतर मृत्यु हो गई। इस पर सर्व आदिवासी समाज के युवाओं ने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

इस मामले को लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में उठाया था। जिसके बाद वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने रेंजर को निलंबित करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की घोषणा की थी।