चंकी बाजपेयी, इंदौर। बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच हिंदुओं के संहार और उन पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशभर में आवाज बुलंद हो रही है। वहीं इंदौर शहर में भी व्यापारी एकजुट हो गए हैं। शहर के व्यापारियों द्वारा आधे दिन तक दुकान बंद करने का आह्वान किया है। व्यापारी बांग्लादेश की स्थिति पर सरकार की चुप्पी से भी असंतुष्ट हैं।

एमपी की सियासत में अब खटमल और मच्छर की एंट्रीः मंत्री विजयवर्गीय बोले- ये शेर और शेरनियों का देश है, यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर हो रहे प्रदर्शन में व्यापारी, राजनीतिक और सामाजिक संगठन भी शामिल हुए। हिंदू संगठन द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें हस्ताक्षर किए गए चिट्ठियों को महामहिम को भेजा जाएगा। बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह की मांगे रखी गई है। इसे लेकर हिंदू संगठन और हिंदू समाज सड़कों पर उतरा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m