नई दिल्ली. पतंजलि के मालिक रामदेव ने जब से मॉडर्न साइंस पर सवाल उठाया है, तब से देश भर में विरोध हो रहा है. उन्होंने अपने दिए बयान को वापस ले लिया है, लेकिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और फार्मा कंपनियों को खुला खत लिखकर 25 सवाल पूछे हैं. अब इसको लेकर आईएमए भड़क गया है. आईएमए प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखी है. एसोसिएशन ने पत्र में कहा है कि वैक्सीनेशन पर गलत सूचना के प्रचार को रोका जाना चाहिए. उसने योग गुरु रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग भी की है.
आईएमए ने अपने पत्र में कहा है कि रामदेव ने एक वीडियो में दावा किया है कि वैक्सीन की दो डोज लेने के बावजूद 10,000 डॉक्टर और लाखों लोगों की मौत हुई है. एसोसिएशन ने मांग की है कि रामदेव पर देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए. आईएमए ऐलोपैथी को लेकर दिए गए बाबा रामदेव के बयान से बहुत ज्यादा खफा है. आईएमए उत्तराखंड यूनिट ने रामदेव को मानहानि का नोटिव भी भेजा है. उसने 15 दिन के भीतर माफी नहीं मांगने और बयान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से न हटाने पर बाबा के खिलाफ 1,000 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें – एलोपैथी पर घमासान : स्वामी रामदेव ने IMA और फार्मा कंपनियों को लिखा खुला खत, पूछे 25 तीखे सवाल…
रामदेव ने कहा- किसी के बाप में दम नहीं जो गिरफ्तार कर सके
विवाद बढ़ता जा रहा है, लेकिन पतंजलि के मालिक रामदेव रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रामदेव का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि किसी के बाप में दम नहीं जो उन्हे गिरफ्तार कर सके. रामदेव ने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्रेंड चलाए जा रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – India Reports 2,08,714 Infections, 4,159 Deaths in the Past 24 Hours