रायपुर. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी में मचा कोहराम खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक के खिलाफ पार्टी के भीतर से विरोध के स्वर उभर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बृजमोहन अग्रवाल को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भाजपा, राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ प्रभारी अनिल जैन भाजपा राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह पत्र लिखकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं भावनाओं को अवगत कराते हुए बृजमोहन अग्रवाल को भाजपा छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का आग्रह किया है.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में बदलापुर की राजनीति तेज़ हो गई, जिससे कार्यकर्ता डरने लगे हैं. लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के उपर फर्जी केस लगाकर जेल भेजा रहा है, झूठे मुक़दमे दर्ज किए जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने लगा है. ऐसे समय पर कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा होने वाला नेता चाहिए, जो हर परिस्थिति में कार्यकर्ताओं के साथ रहे और ऐसे में सही नेता कोई अगर है तो बृजमोहन अग्रवाल हैं, जो हर परिस्थिती से निकाल सकते हैं.