Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले केमोतिहारी में एक महिला दारोगा के करीबी रिटायर्ड दारोगा का भ्रष्टाचार में लिप्त होने का ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में रिटायर्ड दारोगा एक दुष्कर्म पीड़िता के मेडिकल कराने के लिए उसके परिजन को लग्जरी गाड़ी बुक करने के लिए कहते हैं. 

ऑडियो हुआ वायरल

दरअसल, मोतिहारी के हरसिद्धि थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. इसमें पीड़िता ने हरसिद्धि थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. थाना में दिए आवेदन के अनुसार नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोस का लड़का शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए लड़की के मेडिकल जांच कराने का फैसला किया. अब इस केस के आईओ पीड़ित परिवार से मेडिकल जांच करने के लिए वाहन का खर्चा पीड़ित को ही उठाने को कहता है, जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

लोग करने लगे चर्चा 

वायरल ऑडियो में आईओ के करीबी एक रिटायर्ड दारोगा यह कहता है कि हम पहले ही कहे थे कि केस में खर्चा तो आएगा ही. आपको पैसा का दिक्कत था, तो केस क्यों किए. अब इस तरह के ऑडियो वायरल होने से लोग तरह-तरह का चर्चा करने लगे हैं. एक तरफ मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बेहतर पुलिसिंग के लिए रोज नए-नए तरकीब निकाल रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ पुलिस वाले ही उनके सपने को चकनाचूर करने से बाज नहीं आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी पटना में बीच सड़क अपराधियों ने युवक को मारी तीन गोली, हालत नाजुक

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें