रोहित कश्यप, मुंगेली. सूखते फसल से चिंतित सैकड़ों किसान नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर आज मुंगेली कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां आक्रोशित किसानों ने जल संसाधन विभाग का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में मुंगेली जिले के पथरिया इलाके के बरछा, गंधीरवाडीह, पुछेली, बैजना, गोइंद्रा, कोकड़ी, मझरेटा, कंचनपुर, जेवरा, खैरझिटी व टोनही चुवा गांव के सैकड़ों किसान पहुंचे थे. क्षेत्र के इन किसानों के खेतो में पानी नहीं होने से फसल पूरी तरह से सुख चुके हैं. इसके चलते किसानों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा. प्रदर्शन के बाद एसडीएम ने किसानों की मांग मान लिया है.

बता दें कि खुड़िया बांध से डी-2  नहर में भी पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद है. यही वजह है कि फसल बर्बाद को लेकर चिंतित सैकड़ों प्रभावित किसान आज मुंगेली कलेक्ट्रेट पहुंचे. नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर नाराज किसानों ने मनियारी जलसंसाधन विभाग का घेराव कर दिया. इस दौरान नहर में पानी छोड़ने की मांग पर अड़े किसानों ने जल संसाधन विभाग के सामने बैठकर घंटों प्रदर्शन किया व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों की प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली प्रभारी आशीष अरोरा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गया. विभागीय अधिकारियों व पुलिस की घंटों समझाइश के बाद किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

इस संबंध में एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि खुड़िया बांध में फिलहाल 23 प्रतिशत पानी है, जो कि अन्य वर्षों की अपेक्षा काफी कम है. किसानों की फसल बर्बाद न हो इसे ध्यान में रखते हुए जल्द ही डी 2 नहर में पर्याप्त पानी छोड़ा जाएगा.