अंबिकापुर. स्कूली शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की मांग पर नीट एवं जेईई की निशुल्क ऑफलाइन कोचिंग जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव की पहल पर शुरू की गई है. अंबिकापुर संभागीय मुख्यालय के मल्टी परपज हाईस्कूल में बच्चों को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दी गई है.

कमिश्नर ऑफिस के बगल में स्थित बालक छात्रावास एवं गर्ल्स स्कूल के बगल में स्थित गर्ल्स छात्रावास में छात्राओं को रखा गया है, जहां निःशुल्क भोजन एवं रहने की सुविधा उपलब्ध की गई है. बुधवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने मल्टी परपज स्कूल पहुंचकर नीट एवं जेईई की कोचिंग ले रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उनको मिलने वाली सुविधाओं एवं होने वाली परेशानी की जानकारी ली. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहा, मल्टी परपज स्कूल के प्राचार्य जायसवाल, शिक्षक केके रॉय, शिक्षा विभाग के रमेश सिंह, रविशंकर पांडेय सहित शिक्षक-शिक्षाएं उपस्थित थे.

छात्र-छात्राओं ने बताईं समस्याएं
छात्र-छात्राओं ने कहा कि, अनसॉल्वड पेपर एवं दिए जा रहे मॉडल पेपर इंग्लिश एवं हिंदी दोनों में रहेंगे तो ज्यादा सुविधा होगी. छात्र-छात्राओं ने भोजन एवं हॉस्टल व्यवस्था को अच्छा बताया. साथ ही विषय से जुड़ी कई समस्याओं पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी. फिजिक्स, कैमेस्ट्री एवं मैथ्य से जुड़ी कई परेशानियों को छात्र-छात्राओं ने साझा किया. वहीं कोचिंग देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए.

जटिलताओं को समझने ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद लें

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने विषय की जटिलताओं को समझने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध कई विशेषज्ञों के चैनल सहित आईआईटी एवं अन्य विशेषज्ञों के उपलब्ध लैक्चर की जानकारी दी. जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि आप लोगों ने रामपुर स्कूल के दौरे के समय ऑनलाइन कोचिंग की मांग की थी, जो अब मिल रही है. यहां जिले से 100 से अधिक छात्र-छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं.