रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गोकुल नगर में शासकीय भूमि रिकाॅर्ड में दर्ज घास जमीन को अवैध रूप से विक्रय किए जाने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में करते हुए बेची गई जमीन की रजिस्ट्री तत्काल निरस्त कर सरकार के नियंत्रण में लेने की मांग की है.

वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज पाल ने उक्ताश्य की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की महिलाओं के साथ रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने अपर कलेक्टर साहू को ज्ञापन देकर पटवारी हल्का नंबर 71, खसरा नंबर 01/01 को तत्काल भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की. क्षेत्र की महिलाओं ने अपर कलेक्टर को बताया कि कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद है. अपर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि शासकीय भूमि पर कब्जे का प्रयास सफल नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें – Jio का बड़ा ऐलान : खत्म हुआ 28 दिन का झंझट, अब मिलेगा 1 महीने की Validity के साथ प्लान…

उन्होंने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि 15 दिन पूर्व कलेक्टर सौरभ कुमार से मुलाकात कर शासकीय भूमि को अवैध रूप से विक्रय किए जाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया था. शासकीय रिकाॅर्ड में पटवारी हल्का नं. 71 के अंतर्गत खसरा क्रमांक 01/01 क्षेत्रफल लगभग चैदह एकड़ आज भी घास जमीन के रूप में दर्ज है लेकिन मौके पर एक एकड़ जमीन भी उपलबध नहीं है.

उन्होने बताया कि मौके पर जाने से जमीन के अनेक मालिक मिल रहे हैं. शासकीय रिकाॅर्ड में दर्ज घास जमीन को प्लाॅटिंग करके बेच दिया गया है, इस कार्य में भू-माफियाओं के साथ राजस्व विभाग का अमला भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड को आज ही करा लें राशन कार्ड से लिंक, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस…

जनदर्शन में प्रमुख रूप से सर्व कन्हैया अग्रवाल, मनोज पाल, जागेश्वर राजपूत, नागेंद्र वोरा, नरेंद्र ठाकुर, राजेश त्रिवेदी, सरोज कश्यप, निशा कश्यप, कुंती कुर्रे, दामिनी कुर्रे, मेहंदी मसीह, वर्षा यादव, कुमारी साहू, सुनीता देवांगन, नेहा देवांगन, जिज्ञासा साहू, पुष्पा निराला, रेखा देवांगन, डोमिन चक्रधारी उपस्थित थे.